सिमडेगा, दिसम्बर 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। वार्ड नंबर 07 में छह मुहल्ला है। यहां लगभग चार हजार लोग निवास करते हैं। आबादी के अनुरुप वार्ड में मुलभूत सुविधाओं का टोटा है। वार्ड में पार्क की भी कमी है। सोलर स्ट्रीट लाईट के आभाव में कई गली मुहल्ले शाम होते ही अंधेरे की गिरफ्त में रहता है। यहां सफाई की भी स्थित दयनीय है। - नगर परिषद चुनाव को लेकर नप अध्‍यक्ष सहित वार्ड पार्षदों के लिए आरक्षण रोस्‍टर जारी कर दिया गया है। आरक्षण रोस्‍टर जारी होते ही शहरी क्षेत्र के गली मुहल्‍ले में चुनाव को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई है। लगभग चार हजार की आबादी वाले वार्ड नंबर सात में भी नप चुनाव को लेकर चर्चा जारी है। इस वार्ड में कुल छह मुहल्‍ला है। जिनमें श्‍याम पथ गली, नटराजगली, तसर सेंटर, सदर अस्‍पताल इलाका, कुंजनगर, डीपाटोली शामिल है। पिछले पांच वर्षों में इस ...