हल्द्वानी, सितम्बर 28 -- हल्द्वानी। वार्ड 52 की पार्षद रेखा बिनवाल ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान में बैणी सेना, वार्ड के सफाई कर्मचारी और स्थानीय लोग शामिल रहे। अभियान के दौरान रेखा बिनवाल ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक दिन का अभियान नहीं है, इसे लगातार जारी रखना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा वातावरण और क्षेत्र स्वच्छ रहेगा तो लोग भी स्वस्थ रहेंगे। अभियान के दौरान प्रेमा मेर, दीपा पुनेरा, उमेश बिनवाल, विभा जोशी, गीता कैड़ा, दिया बोरा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...