भागलपुर, अक्टूबर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के वारसलीगंज स्थित वार्ड संख्या 51 में पिछले दिनों जल संकट को लेकर फूटे आक्रोश और 'पानी नहीं तो वोट नहीं की चेतावनी का असर आखिरकार दिखने लगा है। 6 अक्टूबर को गंभीर जलापूर्ति की समस्या को लेकर वार्ड के दर्जनों महिला-पुरुषों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया था। जिसके बाद निगम प्रशासन हरकत में आया। स्थानीय लोगों की तीन वर्षों से चली आ रही समस्या, जिसमें गंदे पानी की सप्लाई और कम धार जैसी शिकायतें शामिल थीं, पर अब कार्रवाई हुई है। नगर आयुक्त के निर्देश पर बुडको ने तत्काल कदम उठाते हुए अब नए जलमीनार से वार्ड 51 में पानी का प्रेशर बढ़ा दिया है। बुडको के कार्यपालक अभियंता ने बताया था कि पहले 100 घरों को सप्लाई की स्वीकृति थी, लेकिन अब 400 से अधिक घरों की मांग को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।...