गाज़ियाबाद, मार्च 6 -- गाजियाबाद। महापौर सुनीता दयाल ने बुधवार को वार्ड- 47 के शास्त्रीनगर सी-ब्लॉक में सड़क का शिलान्यास किया। सड़क निर्माण पर नौ लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। पार्षद अमित त्यागी ने बताया कि सड़क 15 साल पहले बनी सड़क कई साल से बदहाल है। इस कारण लोग परेशान हो रहे थे। महापौर ने बताया कि निकाय चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा। सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। महापौर ने कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कही। इस मौके पर राहुल तोमर, विजय, अशोक, कुंवरपाल, विवेक, औचित्य और रीता आदि ने महापौर का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...