मुजफ्फरपुर, मई 12 -- मुजफ्फरपुर, वसं। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 46 में आनेवाले मालीघाट चूना भट्टी रोड नंबर 5 में हर घर नल जल योजना का काम सोमवार से शुरू हो गया। सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता की देखरेख में काम की शुरुआत की गई। इस दौरान सड़क के किनारे गड्ढे की खुदाई कर पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया। इसकी जानकारी उपनगर आयुक्त सोनू कुमार राय ने दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा करा लिया जाएगा। सबमर्सिबल लगाकर जलापूर्ति भी चालू कर दी जाएगी। इससे इस इलाके के एक हजार से अधिक लोगों को पीने के पानी की किल्लत दूर होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...