पूर्णिया, मई 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मंगलवार को आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत वार्ड संख्या 45 के नव विस्तारित क्षेत्र बसगामा के अब्दुल्लानगर में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मेयर विभा कुमारी, उपमहापौर पल्लवी गुप्ता, वार्ड संख्या 45 के वार्ड पार्षद प्रदीप जायसवाल, वार्ड प्रतिनिधि बहादुर यादव, उपनगर आयुक्त जुल्फिकार अहमद पियामी, प्रधान सहायक उमेश यादव, निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर मोनू कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं बताते हुए समस्या निवारण के लिए आवेदन भी दिया। इस वार्ड में हर एक सुविधाओं की कमी देखी गई जैसे इंदिरा आवास, कबीर अंत्येष्टि योजना, भूमिहीन जनों का भूमि आवंटन एवं एक समुदायिक भवन और सार्वजनिक शौचालय की मांग रखी गई। जन समस्याओं को सुनने के बाद उप महापौर पल्लवी गुप्ता न...