भागलपुर, जून 4 -- भागलपुर। शहर की मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने मंगलवार को वार्ड संख्या 43 में Rs.15,78,300 रुपये की लागत से बनने वाली सड़क और ढक्कन सहित नाला निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन भी उपस्थित थे। शिलान्यास के बाद, महापौर ने वार्ड 43 की विभिन्न गलियों और मोहल्लों का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि वार्ड के समग्र विकास के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे और सभी समस्याओं को दुरुस्त किया जाएगा। इस दौरान वार्ड पार्षद अरसदी बेगम, पार्षद प्रतिनिधि मो. सोनू, मेयर प्रतिनिधि दीपक शर्मा, नगर निगम के अभियंतागण सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...