भागलपुर, सितम्बर 2 -- भागलपुर। वार्ड संख्या 41 और 42 में जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर सोमवार को मेयर व डिप्टी मेयर ने स्थल का निरीक्षण किया था। और इलाके में स्थानीय ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण का निर्देश दिया था। इस पर स्थानीय वार्ड पार्षद संध्या गुप्ता ने इसके लिए मेयर व डिप्टी मेयर का आभार व्यक्त किया है। साथ ही नगर आयुक्त और मेयर से जल्द से जल्द योजना लाकर दोनों वार्डों को जोड़ते हुए हथिया नाला का निर्माण कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...