कटिहार, जून 6 -- कटिहार। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 41 के उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को दो प्रत्याशियों सुनिता देवी एवं प्रेमलता चौधरी ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी अमित कुमार के कार्यालय कक्ष में नामांकन पर्चा दाखिल किया। इससे पूर्व मुन्नी देवी ने पहले ही नामजदगी कर दी थी। इस प्रकार अब इस वार्ड से कुल तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं। नामांकन के बाद प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में उत्साह देखा गया। निर्वाचन कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। डीडीसी ने बताया कि उपचुनाव की प्रक्रिया के अनुसार 6 जून से 9 जून तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की गई है। मतदान 28 ज...