समस्तीपुर, अप्रैल 23 -- समस्तीपुर निज संवाददाता। नगर निगम की ओर से मंगलवार को वार्ड 35 में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के नव विस्तारित वार्ड 35 में हुआ। सीएम नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया गया। इस अवसर पर डीएम रोशन कुशवाहा, नगर निगम की मेयर अनिता राम, उप मेयर राम बालक पासवान, प्रभारी नगर आयुक्त विभूति कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग से समस्तीपुर सहित राज्य के सभी डीएम सीधा जुड़े हुए थे। उक्त वार्ड के आज के कार्यक्रम के दौरान वार्ड 35 के लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके सुझाओं को भी सुना गया। नगर निगम समस्तीपुर के नवविस्तारित 35 वार्डो में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न तिथियों में किया जाना है। कार्यक्रम में विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं यथा-आवास, पथ, नाला, पार्क, ...