आदित्यपुर, दिसम्बर 21 -- आदित्यपुर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 32 में लोगों को राहत देने के लिए अलाव की लकड़ी का वितरण किया गया। आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में सीएसआर के तहत प्राप्त तीन वाहनों से करीब 15 क्विंटल अलाव की लकड़ी बांटी गई। यह वितरण वार्ड के रोड नंबर 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21 और 22 में किया गया। इस मौके पर पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि ठंड से सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों को होती है, इसलिए उनके लिए आगे भी राहत से जुड़े कार्यक्रमों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अन्य वार्डों में भी अलाव की लकड़ी वितरण का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में बैकुंठ चौधरी, देव प्रकाश, राकेश कुमार, शंकर सिंह, चंदू मिश्रा, रंजन दुबे ...