बक्सर, दिसम्बर 19 -- बक्सर। शहर के वार्ड 30 में शुक्रवार को नगर परिषद कर्मियों ने होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए शिविर का आयोजन किया। जिसमें संबंधित वार्ड के अधिकांश लोग अपना-अपना होल्डिंग टैक्स जमा कराने पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान नप कर्मियों ने लगभग 70 हजार रुपये राजस्व प्राप्त किया। बता दें कि इन दिनों लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में वार्डवार कैंप लगाकर होल्डिंग रसीद काटी जा रही है। जिसमें काफी संख्या में लोग पहुंच भी रहे है। दरअसल, आगामी 31 मार्च तक बिना अतिरिकत ब्याज चुकाए लोगों को होल्डिंग टैक्स जमा करने की सुविधा नगर परिषद की ओर से दी जा रही है। वहीं लोगों को नप दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना पड़े, इसके लिए वार्डों में शिविर लगाई जा रही है। शनिवार को वार्ड 25 अंतर्गत श्रीचंद्र मंद...