सहारनपुर, दिसम्बर 23 -- मंगलवार को वार्ड नंबर वार्ड नंबर 27, चकसराय भारती में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सड़क निर्माण पर करीब 26 लाख रुपये की लागत आयेगी। इस सड़क के बन जाने से क्षेत्रवासियों को लंबे समय से आवागमन में आ रही समस्या से राहत मिलेगी। महापौर डॉ. अजय कुमार ने भूमि पर गेंती चलाकर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई, पूर्व महानगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा, निगम के उपसभापति मयंक गर्ग व क्षेत्रीय पार्षद चौधरी वीरसेन सिद्धू के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल रहे। महापौर डॉ. अजय कुमार ने क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर निगम शहर में सड़कों, नालों एवं पेयजल की सुविधाएं उपलब्ध कराकर जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने का कार्य तेज़ी से कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...