भागलपुर, सितम्बर 21 -- नगर परिषद के वार्ड संख्या 25 में बाधित जलापूर्ति व्यवस्था बहाल हो गई है। विगत 20 दिन से जलापूर्ति बाधित थी। जिसके कारण विगत दिन वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार के साथ ग्रामीणों ने नगर परिषद कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन भी किया था। शनिवार को बाधित जलापूर्ति व्यवस्था बहाल कर दी गई। सभापति राजकुमार गुड्डू ने बताया कि वार्ड संख्या 25 में बाधित जलापूर्ति व्यवस्था बहाल कर दी गई है। सभी घरों में पर्याप्त जलापूर्ति होने लगी है। वहीं वार्ड का निरीक्षण कर कई समस्याओं की जानकारी ली गई और समाधान को लेकर निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...