फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बुधवार सुबह निगम के वार्ड-24 का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड वासियों को वार्ड में स्काडा आधारित स्ट्रीट लाइट लगाने का आदेश दिया। इसकी परियोजना की डीपीआर(डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हो चुकी है। स्काडा (सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्विजिशन) एक कंप्यूटर-आधारित प्रणाली है, जिसके तहत केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से स्ट्रीट लाइट की निगरानी और नियंत्रण किया जाता है। बुधवार सुबह निगमायुक्त वार्ड के लोगों की समस्या सुनने सेक्टर-37 के सामुदायिक भवन पहुंचे। यहां वार्ड पार्षद जितेंद्र उर्फ बिल्लू यादव ने बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक में सेक्टर-37, अशोका एंक्लेव की आरडब्ल्यूए, झरिया मार्केट और सराय ख्वाजा के लोग भी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे हुए थे। इस दौरान ...