दरभंगा, अगस्त 11 -- दरभंगा। जन सुराज ने स्वयंसेवी संस्था मुबारकिया फाउंडेशन के साथ रविवार को वार्ड 20 के मीर शिकार में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया। इसमें करीब 200 मरीजों की नि:शुल्क जांच, इलाज तथा मुफ्त दवा का वितरण किया गया। फाउंडेशन के जनप्रतिनिधि ने कहा कि हम पार्टी के सिद्धांतों से प्रभावित हैं। इनमें रहमतुल्लाह, डॉ. हबीबुल्लाह, शफी उर रहमान, मंजर हुसैन, मुबारक, जफरुल इस्लाम, राजा अल्लाह, गुलन बाजमासूम व रामु ऊल्लाह थे। जन सुराज कोर कमेटी के डॉ. बीवी शाही. डॉ. आरबी खेतान, डॉ. अलका द्विवेदी, डॉ. नवाजिश तथा डॉ. शीतांबर भुरेर को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...