भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। 15वें वित्त आयोग की मद से नगर निगम की ओर से वार्ड संख्या 20 में प्याऊ निर्माण कराया जाएगा। शनिवार को मेयर डॉ. बसुंधरा लाल और डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन ने संयुक्त रूप से इस योजना का शिलान्यास किया। इस प्याऊ सहित पाइपलाइन निर्माण के लिए नगर निगम 7 लाख 66 हजार 883 रुपये खर्च करेगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस प्याऊ के निर्माण से दो वार्ड के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...