भागलपुर, मई 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 20 में बुधवार को पाइपलाइन सहित प्याऊ का महापौर डॉ. बसुंधरा लाल तथा उप महापौर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इसका निर्माण छह लाख 14 हजार 86 रुपये की लागत से किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद शांडिल्य नंदीकेश ने किया। इसके बाद महापौर ने वार्ड 20 स्थित जिला स्कूल परिसर में सौंदर्यीकरण व वहां अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही स्थानीय लोगों को सुविधा विस्तार का आश्वासन भी दिया। मौके पर सशक्त स्थायी समिति सदस्य संजय कुमार सिन्हा, पार्षद अभिषेक आनंद, जावेद अंसारी, प्रीति देवी, व नगर निगम के अभियंता व ठेकेदार समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...