भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता लाजपत पार्क के पास स्थित ढेबर गेट का बोरिंग खराब होने से पिछले एक सप्ताह से वार्ड 20 और 21 में पानी की आपूर्ति बाधित थी, जिससे निवासियों को काफी परेशानी हो रही थी। आखिरकार, रविवार शाम को इस समस्या का समाधान हो गया। नया मोटर बोरिंग में स्थापित किया गया, जिसके बाद जलापूर्ति बहाल हो सकी। यह मुद्दा आठ जुलाई को स्थायी समिति की बैठक में भी उठा था, जिसके बाद नगर आयुक्त शुभम कुमार ने तुरंत नया मोटर खरीदने का आदेश दिया था। जलकल शाखा की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए नया मोटर लगवाया। स्थायी समिति सदस्य संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पानी की आपूर्ति शुरू होने से दोनों वार्डों के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...