मधुबनी, नवम्बर 29 -- मधुबनी । मधुबनी मुख्यालय के बगल में स्थित वार्ड संख्या 18 की स्थिति आज भी बेहद चिंताजनक बनी हुई है। नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद यहां के लोगों को अब तक बुनियादी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल सका है। सड़क, नाला, पेयजल और साफ-सफाई जैसी आवश्यक सुविधाओं के अभाव में वार्ड के लगभग सभी परिवार वर्षों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम बनने की घोषणा के समय उन्हें उम्मीद थी कि उनका वार्ड भी अन्य शहरी इलाकों की तरह विकास की राह पर चलेगा, लेकिन वास्तविकता इसके बिल्कुल विपरीत है। हालात इतने खराब हैं कि लोग इसे गाँव से भी बदतर बताते हैं।वार्ड के नागरिकों ने बताया कि वे लगातार विभागीय अधिकारियों को आवेदन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते आ रहे हैं, लेकिन सिर्फ आश...