हल्द्वानी, मई 10 -- हल्द्वानी। सफाई पखवाड़ा अभियान के तहत शनिवार को मेयर गजराज बिष्ट के नेतृत्व में वार्ड 16 के बाजार क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। मेयर ने अभियान में लगे सफाई कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य हल्द्वानी को बेहतर, सुरक्षित और स्वच्छ शहर बनाना है। उन्होंने बताया कि मानसून से पहले सभी ड्रेनेज लाइनों की सफाई कराई जाएगी, ताकि जलभराव की समस्या न हो। इस मौके पर पार्षद प्रेम बेलवाल, स्वास्थ्य अधिकारी मनोज काण्डपाल और सफाई निरीक्षक अमोल असवाल उपस्थित रहे। अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने भी साफ-सफाई की पहल की सराहना की और नगर निगम के प्रयासों को सराहा। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...