रामपुर, अप्रैल 25 -- शहर नगर पालिका के वार्ड 14 में सड़क के निर्माण में घपलेबाजी सामने आई है। यहां ठेकेदार ने सड़क को बिना डलवाए ही उसके लिए आई धनराशि को निकाल लिया और सड़क कागजों में पूरी हो गई। इसकी शिकायत वार्ड 14 की सभासद ने डीएम के पास आकर की है। शहर नगर पालिका के वार्ड 14 की सभासद सफीना तारिक ने डीएम को भेजे शपथ पत्र में बताया है कि उनके वार्ड में 15वें वित्त के अंतर्गत आरिफ की दुकान से ताहिर मास्टर के घर/चौक नाली सड़क का निर्माण कार्य करने के लिए 949684 रुपयों का टेंडर जारी हुआ था। यह टेंडर सिर्फ कागजों में लगाकर सरकारी पैसे का गबन कर लिया गया और सड़क पर किसी प्रकार का कोई निर्माण नहीं हुआ। यहां तक एक ईट तक नहीं लगाईं गई। उन्होंने सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार पर पालिका के अधिकारियों से मिलीभगत कर निर्माण के लिए आई पूरी धनराशि का गबन क...