भागलपुर, अप्रैल 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड 13 में विकास मद में कम राशि मिलने के आरोपों को लेकर शुक्रवार को पार्षद की अगुवाई में लोगों ने प्रदर्शन किया था। जिस पर शनिवार को निगम की योजना शाखा ने साल 2021 से अबतक हुए कार्यों की विवरणी सार्वजनिक की है। योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि साल 2021 से अबतक इस वार्ड में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर 77 लाख खर्च हो चुका है। 56 लाख 78 हजार का काम होना बाकी है। एक दर्जन योजनाओं में 9 पूर्ण हो गया है। तीन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए संवेदक बहाल हैं। सिर्फ एकरानामा होना बाकी है। इसके लिए चयनित संवेदकों को पत्र निर्गत किया गया है ताकि वह एकरारनामा कर काम शुरू करा सके। योजना शाखा प्रभारी ने बताया कि 44 लाख 44 हजार रुपये का विभागीय कार्य हुआ है। इसमें मेन रोड हनुमान मंदिर से म...