लखीसराय, मई 5 -- लखीसराय । नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार नया टोला वार्ड संख्या 10 में अधिकांश घरों में नल का जल से पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण लोगों को अन्य वार्ड में संचालित नल या फिर निजी घरों से पीने सहित अन्य कार्य के लिए पानी लेना पड़ रहा है। पानी से वंचित लोगों ने बताया कि नगर परिषद व स्थानीय प्रतिनिधि के उदासीनता के कारण उन्हें शुद्ध पेयजल भी मुनासिब नहीं हो पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...