लखीसराय, जून 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि । नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 10, पुरानी बाजार स्थित नचा चेला मोहल्ले के निवासियों को इन दिनों गंदगी, जलजमाव और टूटी सड़क की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। मोहल्ले की मुख्य नाली वर्षों से सफाई के अभाव में जाम पड़ी है, जिसके कारण नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। लोग रोजाना उसी गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों छोटी शुक्ला, विनोद कुमार और सुनील सिंह ने बताया कि मोहल्ले की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। कई बार संबंधित वार्ड पार्षद और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से आवेदन देकर शिकायत की गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। नाली की ऊंचाई कम होने के कारण उसका निकास अवरुद्ध हो गया है और गंदा पानी सड़क पर फैलकर बीमारी फैलाने का कारण बन रहा है। ग्रामीणों न...