भभुआ, मई 13 -- भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर पंचायत के वार्ड 10 की सोलर लाइट खराब हो गई। यह लाइट फ्रकच्यूट कर रही है। खुद से जल-बुझ रही है। इसका असर राहगीरों की आंख पर पड़ रहा है। ग्रामीण बुधन पांडेय व बेचू माली का कहना है कि सोलर लाइट खराब हो जाने से रात में राह तय करने में दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने पंचायत निधि से लगी लाइट को ठीक कराने की मांग बीडीओ व बीपीआरओ से की है। मजदूरों के समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न अधौरा। प्रखंड की 80 फीसदी आबादी की जीविका मजदूरी पर निर्भर है। वह कभी धान व गेहूं काटने मैदानी क्षेत्र में जाते हैं, तो कभी भवन निर्माण के काम में मजदूरी करके घर का खर्च चलाते हैं। मजदूरों वीरेंद्र उरांव व उदय यादव ने बताया कि फिलहाल कृषि के क्षेत्र में काम नहीं है। महुआ-पियार चुनने का समय खत्म हो गया। पानी की कमी व धूप के...