मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड स्तर पर शौचालय और यूरिनल बनाने को लेकर तैयारी चल रही है। इसको लेकर जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा। पांच प्रकार के शौचालय या यूरिनल बनाए जाने हैं। इनमें सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक शौचालय, पिंक टॉयलेट, यूरिनल और आकांक्षी टॉयलेट शामिल हैं। बीते 28 अगस्त को हुई निगम बोर्ड की बैठक में नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने वार्ड स्तर पर शौचालय को लेकर वार्ड पार्षदों से शीघ्र जगह के बारे में रिपोर्ट देने का अनुरोध किया था, ताकि जल्द टेंडर निकाला जा सके। इसको लेकर कई पार्षदों ने जानकारी भी दे दी है। बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन व अन्य फंड से निर्माण कार्य होंगे। महिलाओं के लिए विशेष तीन पिंक टॉयलेट में एक (तिलक मैदान रोड) का काम पूरा हो चुका है। रामदयालु में आरडीएस कॉलेज के पास निर्माणाधीन पिंक टॉयलेट...