आगरा, नवम्बर 24 -- जमात ए अब्बसी हिंद ने आम शादी समारोह में अनाप शनाप खर्चा, दहेज की मांग को लेकर रिश्ते होने में सौदेबाजी पर रोष जताया है। प्रबंधक/ सामाजिक कार्यकर्ता मुनब्बर हुसैन अब्बासी ने कहा कि कुछ लोग अपनी हैसियत व शिक्षा के आधार पर रिश्ते को सफल कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से एसआईआर योजना के लिए वार्ड स्तर में कैंप शिविर आयोजन कर जनता व बीएलओ की मदद व सहयोग करने की मांग की। हाजी ईदू खां, सरताज अब्बास, शकील अहमद, समीर अहमद, हाजी रसीद खां आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...