गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- गाजियाबाद। हर घर संपर्क अभियान को लेकर आम आदमी पार्टी की शहर विधानसभा की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में संगठन प्रभारी डॉ छवि यादव ने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश के गांव-गांव, घर-घर जाकर विधानसभा, ब्लॉक, वार्ड स्तर तक संगठन निर्माण करेगी। शहर विधानसभा अध्यक्ष मुकेश प्रजापति ने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन-जन से लेकर घर, बूथ लेबल तक जाना है कार्यकर्ताओं को पूर्व की भांति उसी ऊर्जा के साथ लगना होगा। बैठक में जिलाध्यक्ष निमित यादव, उपाध्यक्ष इरफान खान, रवीश सिसोदिया, सतीश गहलोत, शिल्पी सचान, अकिल हुसैन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...