बेगुसराय, जुलाई 6 -- नावकोठी। स्थानीय पंचायत नावकोठी के वार्ड संख्या 02 में वार्ड स्तरीय बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया। अध्यक्षता मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने की। इसमें प्रत्येक परिवार को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की गई। इसके तहत राशनकार्ड, सामाजिक सुरक्षा पे़ंशन, शौचालय, आवास, पेयजल आदि की गहन समीक्षा की गई। उपस्थित ग्रामीणों ने वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया। इनकी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संबंधित कर्मियों से स़ंपर्क किया गया। मौके पर रामस्वरूप साह, उपमुखिया विजय सहनी, सुधीर कुमार रजक, शंभू सहनी, मो सलमान, स्वच्छता पर्यवेक्षक कन्हैया कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...