मधुबनी, मई 4 -- अंधराठाढ़ी। प्रखंड की अंधराठाढी दक्षिण पंचायत के वार्ड दो स्थित मध्य विद्यालय मधुबन परिसर मे शनिवार की देर शाम मे वार्ड दो की आम जनता की एक बैठक हुईं। सुभगलाल राम ने इसकी अध्यक्षता की। इसमें पंचायत के मुखिया राजनारायण उर्फ़ छोटू राय भी मौजूद थे। बैठक में लोगों ने वार्ड सदस्या के पति द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से बंचित परिवारों का नाम जुडवाने व जियो टैग के नाम पर कथित उगाही करने का आरोप लगाया। लोगों ने इस वार्ड सदस्या द्वारा पिछले कार्यकाल में की गयी कथित धांधलियों की भी चर्चा की। बीडीओ से शिकायत कर जाँच करवाने का निर्णय लिया। आरोपित वार्ड सदस्या और उसके पति ने अपने खिलाफ लगाये गये सभी आरोपों को गलत और निराधार बताया। बैठक मे मुखिया राजनारायण उर्फ छोटू राय के अलावे अजय कुमार,अमर महतो,पवन कुमार,हरे महतो,देवनारायण महतो,मनोज ...