पूर्णिया, जुलाई 12 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पंचायत उपचुनाव में पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र महराजपुर पंचायत के वार्ड 14 के वार्ड सदस्य पद के लिए नसीमा खातून ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 223 मतों से पराजित कर दिया। मतगणना के दौरान नसीमा खातून को कुल 321 मत प्राप्त हुए। वार्ड सदस्य के उपचुनाव में मात्र दो उम्मीदवार थे। तमन्ना खातून को कुल 98 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार नसीमा खातून 223 मत से विजयी घोषित हुई। वही प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शैलेश कुमार केसरी ने बताया कि शांति पूर्ण माहौल में मतगणना संपन्न हो गया। निर्वाचित वार्ड सदस्य को प्रमाण-पत्र दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...