बिहारशरीफ, जून 13 -- कई गांवों के लोगों का आवागमन हुआ बाधित एसडीओ के आदेश पर पुलिस ने रुकवाया काम फोटो: बेन दीवार-बेन प्रखंड के जनारो गांव में रास्ते पर लगायी गयी दीवार। सिलाव, निज संवाददाता। बेन प्रखंड के जनारो गांव में आम रास्ते पर दीवार लगा दी गयी है। दीवार लगाने का आरोप वार्ड पार्षद विरेन्द्र प्रसाद पर लगाया जा रहा है। उनकी पत्नी उषा देवी पंचायत समिति सदस्य है। दीवार लगाने से कई गांवों के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीओ से इसकी शिकायत की है। एसडीओ के निर्देश पर पुलिस ने फिलहाल काम को रुकवा दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि सैकड़ों साल से यह रास्ता है। इस पर दर्जनों बार सरकारी योजनाओं से नाली व गली निर्माण का काम हुआ है। इस रास्ते से प्रति दिन दर्जनों ट्रैक्टर, टेम्पो, मैजिक वाहन व ई-रिक्शा सिलाव से जनारो होते...