बगहा, जुलाई 16 -- बैरिया,एक संवाददाता। बलुआ रमपुरवा गांव में गलत काम करने से मना करने पर वार्ड सदस्या को पीट कर जख्मी कर दिया गया। जख्मी रीना देवी को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक अस्पताल बैरिया में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे जीएमसीएच बेतिया मे भेज दिया गया। मामले में तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बताया जाता है कि तीन दिन पहले एक महिला को किसी व्यक्ति के साथ गलत काम करते ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। पंचायत वार्ड सदस्या होने के नाते रीना देवी को भी बुलाया गया। पंचायत में लोगों ने बुलाया। इसके बाद वार्ड सदस्या रीना देवी ने भी उक्त एक महिला को अकेले में बुलाकर इस तरह का गलत काम नहीं करने की सुझाव दे रही थी। तभी उसका भाई मंटू कुमार वहां जाकर रीना देवी से उलझ गया। फिर आरोपी महिला ,मंटू कुमार और गुलाबी देवी आदि मिलाकर री...