गढ़वा, अप्रैल 19 -- रमना। थानांतर्गत भागोडीह गांव निवासी वार्ड सदस्य सरिता देवी के पति 38 वर्षीय रामराज चौधरी का निधन शुक्रवार की अहले सुबह हो गया। वह यक्ष्मा से पीड़ित थे। उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। स्थिति में सुधार होता नही देख चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी जाने की सलाह दी थी। शुक्रवार सुबह परिजन उन्हें वाराणसी ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि घर पर ही उन्होंने दम तोड दिया। मृतक के तीन मासूम बच्चे हैं। घटना के बाद मृतक के घर पहुंचे समाजसेवी चुन्नू सिंह ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...