गिरडीह, अगस्त 26 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के उदयपुर पंचायत भवन में सोमवार को संवाद नामक संस्था के नेतृत्व में पंचायत पंचायत सदस्य दोलोनी मुर्मू की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में सभी गांवों के ग्राम प्रधान और वार्ड सदस्य उपस्थित थे। बैठक में ग्राम सभा की मजबूती, स्थायी समिति एवं ग्राम सभा सचिवालय की मजबूती, अखड़ा टीम की मजबूती, पंचायत स्तरीय खेल-कूद का आयोजन नियमित रुप से कराने पर निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंचायत के सभी गांवों में एक वर्ष में चार ग्राम सभा की जाएगी। स्थायी समिति की नियमित बैठक करवाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान ने ली है। प्रत्येक माह की 2 तारीख को पंचायत कार्यकारिणी समिति की बैठक अनिवार्य रुप से कराने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...