भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर। नाथनगर स्थित वार्ड संख्या 6 में जलसंकट के बीच फेल हो चुके प्याऊ के बोरिंग के बाद इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना था कि इलाके की दो हजार से अधिक आबादी इसी प्याऊ पर निर्भर थी। वहीं पिछले चार दिनों से प्याऊ के खराब होने के बाद उन्हें बुधवार को जानकारी मिली कि प्याऊ फेल हो चुका है। इधर नगर निगम की जलकल शाखा से गुरुवार को योजना शाखा को प्याऊ के लिए नया बोरिंग करने का प्रस्ताव भेजने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...