मुंगेर, अप्रैल 13 -- हवेली खड़गपुर। राज्य नर्विाचन आयोग के नर्दिेश पर हवेली खड़गपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 की मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। इस वार्ड में पार्षद को पदच्युत किए जाने के बाद उपचुनाव की तैयारी की जा रही है। सूची में कुल 1369 मतदाता दर्ज हैं। इनमें 727 पुरुष और 642 महिला वोटर हैं। सूची में त्रुटियों को सुधार कर इसे अंतिम रूप दिया गया है। बीडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है। यदि किसी को दावा या आपत्ति करनी हो तो वह बीएलओ या प्रखंड कार्यालय में आवेदन कर सकते है। इसके लिए 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक का समय तय किया गया है। चुनाव की तिथि की अधिसूचना जारी नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...