रुद्रपुर, मई 24 -- खटीमा। चंद्र वाटिका वार्ड संख्या 11 के वार्ड वासियों ने नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा एवं नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी रामू को अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर मार्ग की दुर्दशा से निजात दिलाने की मांग की है। अशोक खड़का की देखरेख में सौपे ज्ञापन में मार्ग की दुर्दशा से वार्ड के लगभग दो सौ परिवारों की सुविधाएं मुश्किल में बतायी हैं। ज्ञापन में आकस्मिक दुर्घटना में यहां एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड के वाहन का पहुंचना असंभव बताया गया है। विधायक राणा व चेयरमैन जोशी को सौंपे ज्ञापन में वार्ड के लगभग दो सौ परिवार के घर तक दो व तीन पहिए वाहनों का आसानी से पहुंचना कठिन बताया गया है। उन्होंने मार्ग की दुर्दशा से निजात दिलाने की मांग की है। वार्ड वासियों की शिकायत पर विधायक राणा व पालिका अध्यक्ष ने बजट मिलने पर उचित कार्यवाही का भर...