लोहरदगा, दिसम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 02 में 3000 से अधिक की आबादी निवास करती है। इस वार्ड में बहुत से ऐसे मुहल्ले हैं जो एक दशक पहले बसे हैं। वार्ड संख्या 02 में अधिकांश घर पक्के या फिर एस्बेस्टस के बने हैं। मुहल्लों में पीसीसी पथ तो बन गए हैं पर नगर परिषद जल निकासी के लिए नाली बनाना भूल गई है। ऐसे में बरसात के मौसम में स्थानीय निवासियों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वार्ड वासिओं को नगर परिषद क्षेत्र में रहने के बावजूद भी अभी तक पूर्ण रूप से नगरीय सुवीधा नही मिल पाई है। नगर क्षेत्र में रहने के बावजूद भी वार्ड वासिओं को बुनियादी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। वार्ड की सबसे बड़ी समस्या नाली का अभाव, जल निकासी की समस्या, पेयजल की समस्या और स्ट्रीट लाइट नही होने से परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थ...