मुंगेर, जून 9 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। संग्रामपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 में भीषण गर्मी में पेयजल संकट गहरा गया है। नल-जल योजना फेल हो चुका है। वार्ड में लगे अधिकांश चापाकल भी खराब पड़े हैं। ऐसे में लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वार्ड पार्षद कुमारी दीपिका ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से प्याऊ की व्यवस्था के साथ खराब पड़े चापाकलों को ठीक कराया जाना चाहिए लेकिन संग्रामपुर नगर पंचायत के गठन होने के दो वर्ष से ज्यादा बीत जाने के बाद भी एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि नल-जल योजना के तहत वार्ड के अधिकांश हिस्सों में अभी तक पाइप नहीं बिछाई गयी है। जहां पाइप बिछी हुई है, वहां पानी नहीं आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...