गाज़ियाबाद, अगस्त 6 -- गाजियाबाद। महापौर ने बुधवार को लोहियानगर स्थित बी-ब्लॉक पार्क का औचक निरीक्षण किया।पार्क में 30 एचपी के नलकूप की मोटर खराब मिली। वार्ड के पार्कों देखभाल के लिए 17 माली लगे हैं। इसके बाद भी पार्क बदहाल था। महापौर सुनीता दयाल को शिकायत मिली कि बी-ब्लॉक का पार्क बदहाल है। इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है। नलकूप की मोटर खराब होने से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा था। पार्क की घास काफी बड़ी हो गई है। पार्क के अंदर कूड़ा पड़ा है। ट्रैक टूटा है। इस कारण लोग टहल नहीं पा रहे। इस पर महापौर ने नाराजगी जताई। महापौर ने जलकल विभाग के सभी अधिकारी और उद्यान विभाग के सुपरवाइजर को मौके पर बुलाया। उद्यान सुपरवाइजर ने बताया वार्ड में 17 माली हैं। यह सुनते ही महापौर भड़क उठी। उन्होंने सुपरवाइजर को फटकार लगाई। कहा कि एक पार्क में ...