लखीसराय, मई 4 -- चानन प्रखंड के जानकीडीह पंचायत में सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार हर घर नल जल योजना फ्लॉप साबित हो रही है। चार साल पहले वार्डो में पीएचईडी विभाग द्वारा टंकी लगाया गया। लेकिन कायदे से कहीं पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीणों को पहले की तरह कुंआ या फिर निजी चापाकल के सहारे रहना पड़ रहा है। जलवायु परिवर्तन और तल्ख धूप के कारण गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत यहां आम बात है। पंचायत के 13 वार्ड में से एक तीन-चार वार्डो को छोड़कर सब की स्थिति चिंताजनक है। वार्ड नंबर 04, 09 12 एवं 13 में हर घर नल जल योजना की स्थिति हद तक ठीक है, बाकी बचे वार्ड नंबर 01 धनवह बेलदरिया, 02 धनवह मुसहरी, 03 धनवह गांव, 05, 06, 07 बतसपुर, 08 जानकीडीह में पानी की किल्लत जारी है। गांव के अधिकांश कुंआ देख रेख के अभाव में मृत प्रायः हो गए है। चापाकल भी दम ...