नैनीताल, अप्रैल 15 -- नैनीताल। नगरपालिका के वार्ड नंबर पांच के सभासद जीतेंद्र कुमार पांडे ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर नालों की सफाई और मरम्मत करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि स्नोव्यू वार्ड में नालों की स्थिति अत्यन्त जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है। उन्होंने विभाग से वार्ड का निरीक्षण कर नालों की उचित मरम्मत कराने तथा खुले हुए नालों में जाल लगाने का अनुरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...