देवरिया, जुलाई 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शुक्रवार को सीएमएस डॉ. एचके मिश्र ने निरीक्षण किया। इसमें पोस्ट आपरेटिव वार्ड में चादर सही नहीं मिलने पर स्टॉफ को फटकार लगाई। कमियों को दुरस्त करने को निर्देश दिये। सीएमएस सबसे पहले एमसीएच विंग की ओपीडी में पहुंचे। यहां कक्ष संख्या तीन व चार डॉक्टर बैठे मिले। कक्ष संख्या सात में डॉक्टर पेशेंट देख रही थीं। कक्ष संख्या नौ में डॉक्टर बच्चों को केस के बारे में बताते हुए रोगी का परीक्षण करती रहीं। इसके बाद वह प्रथम तल पर स्थित लेबर रूम में पहुंचे। यहां सब कुछ ठीक मिला। द्वितीय तल पर पोस्ट आपरेटिव वार्ड के निरीक्षण में रोगियों के बेड पर चादर सही नहीं मिली। यहां ओटी में आपरेशन की तैयारी चल रही थी। सीएमएस ने स्टॉफ नर्स व अन्य स्टॉफ को व्यवस्था द...