प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 21 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के जिला महिला अस्पताल में नर्स के रूप में काम करने वाली शादीशुदा महिला ने वार्ड ब्वॉय पर अभद्रता का आरोप लगाया है। नर्स के अनुसार, वार्ड ब्वॉय उसे बेवजह फोन और मैसेज करता है। आरोप है कि कार्य स्थल पर बदतमीजी करने के साथ धमकी देता है। आए दिन अभद्रता और छीटाकशी करता है। नर्स ने मामले की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर नर्स ने शनिवार रात नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...