गिरडीह, जून 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह नगर पर्षद के वार्ड नंबर चार के वार्ड पार्षद मुजतबा मिर्जा के विरुद्ध 02 लाख 71 हजार रुपये ठगी का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला पचंबा थाना क्षेत्र के कुम्हरटोली निवासी गुड़िया खातून की शिकायत पर पचंबा थाना में दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। यह मामला जमीन खरीद-बिक्री से संबंधित है। पीड़िता ने मुजतबा मिर्जा पर रुपए ठगी करने की नियत से एक फर्जी एकरारनामा बनाने एवं पूर्व में भी अन्य लोगों के साथ ठगी किये जाने का आरोप लगाया है। क्या है मामला: पीड़िता गुड़िया खातून का कहना है कि पचंबा थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी पूर्व परिचित मुजतबा मिर्जा 27 सितंबर 2022 को उससे उसके घर पर आकर मिला और मौजा- विशनपुर के थाना नं0 103, खाता नं० 07, प्लॉट नं0 20, रकवा 64 डीसमिल के मध्ये 07 डीसमिल...