गढ़वा, जनवरी 30 -- मझिआंव। नगर पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन और नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई। उसे लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में वार्ड पार्षद का चुनाव के लिए 24 फॉर्म बिके। वार्ड नंबर 2 के लिए एक, वार्ड नंबर 3 के लिए तीन, वार्ड नंबर 4 के लिए चार, वार्ड नंबर 5 के लिए पांच, वार्ड नंबर 6 के लिए दो, वार्ड नंबर 7 के लिए तीर, वार्ड नंबर 8 के लिए एक, वार्ड नंबर 9 के लिए तीन, वार्ड नंबर 11 के लिए एक और वार्ड नंबर 12 के लिए एक फॉर्म बिका। बीडीओ सह सीओ कनक बतौर सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थीं। मौके पर रंका सीओ सह आरओ शिव पूजन तिवारी, बरडीहा बीडीओ सह सीओ आरओ राजेश कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी परमानंद प्रसाद, अंचल नाजिर प्रेम शंकर पाठक, सीआई शशि कुमार, धनलाल उरांव, सहायक राहुल कु...