मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निगम की ओर से शनिवार को वार्ड 3, 9 और 10 में 'आपका शहर आपकी बात का आयोजन किया गया। वार्ड 3 में हुए जनसंवाद में पार्षद मो. अंजार ने कहा कि लक्ष्मी चौक स्थित बाटा गली में नल जल योजना फेल हो चुकी है। लाखों खर्च होने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। साथ ही रात्रि पाठशाला क्षेत्र में सफाई लचर है। इसको लेकर मौके पर मौजूद अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उमा शर्मा, देवेंद्र साह व अन्य ने स्ट्रीट लाइट, जर्जर सड़क, नाले में गंदगी व अन्य समस्याएं गिनाईं। वार्ड 9 में हुए कार्यक्रम में माड़ीपुर के अमरनाथ बंका ने पावर हाउस चौक से भगवान चौक की ओर जाने वाली सड़क पर जलजमाव के बीच गड्ढे को खतरनाक बताया। मो. तनवीर अहमद ने चित्रगुप्तपुरी में स्ट्रीट लाइट के अभाव, बिजली के जर्जर पोल और बी...