मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी गुदरी शनिदेव मंदिर के पास 25 जून को एक युवक के साथ हुई मारपीट को लेकर शुक्रवार को पुलिस में शिकायत की गई। उसके पिता श्याम ठाकुर ने नगर थाने में आवेदन दिया, जिसमें वार्ड पार्षद के पति और उसके भाई समेत कई अन्य लोगों को आरोपित बनाया है। आवेदन में श्याम ठाकुर ने बताया है कि 25 जून को उसका बेटा राहुल कुमार अपना जन्मदिन मना रहा था। इसी दौरान आरोपितों ने आकर केक उठाकर फेंक दिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इससे पहले भी उन लोगों ने तीन-चार बार घर पर चढ़ कर मारपीट कर चुका है। हमेशा मारने की धमकी देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...